नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर संपन्न

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर संपन्न
पालघर। आजादी के अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य  में श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में  राष्ट्रीय सेवा योजना  द्वारा आयोजित रक्तदान शिबीर में महाविद्यालय के अध्यापक , विद्यार्थी, अध्यापकेतर कर्मचारी एवं नालासोपारा - वसई परिसर की जनता ने रक्तदान किया l कुछ इच्छुक रक्तदाता रक्तदाब, कोविड लसीकरण,कम हिमोग्लोबिन की वजह से रक्तदान नही कर पायें lसाथ ही आज के गुदागत  व्याधीयों पर आयोजित शिविर में अनेक रुग्ण लाभान्वित हुये l जिन मरीजों को शल्यकर्म की जरूरत थी, उनके लिए  शल्यकर्म की तारीख तय कर दी गई है।  जल्द ही ऊन मरीजों का शल्यकर्म किया जाएगा। शिविर का मार्गदर्शन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे ,संस्था की विश्वस्त डॉक्टर ऋजुता दुबे,एवं प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे ने कियाl

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन