*छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस व प्रदेश प्रभारी शंकर सेन्द्रे के भतीजे सक्षम का मनाया गया जन्म दिवस*

*छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस व प्रदेश प्रभारी शंकर सेन्द्रे के भतीजे सक्षम का मनाया गया जन्म दिवस*
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा 

छत्तीसगढ़,मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के  प्रदेश प्रभारी शंकर सेन्द्रे  के भतीजे का जन्म दिवस मां दन्तेश्वरी मंदिर पर भोग भंडारा कराते हुए मनाया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को भी धूमधाम से मनाया गया ,1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ आधिकारिक तौर पर एक अलग राज्य बन गया, जिसमें 16 जिले शामिल थे। तब से, छत्तीसगढ़ ने विकास और प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए और अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ 33 जिलों का राज्य है,छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है, जिसका गठन 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग करके किया गया था,यह राज्य अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है,छत्तीसगढ़ के गठन की प्रक्रिया में कई वर्षों का समय लगा, जिसमें स्थानीय लोगों के आंदोलन और मांगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, सन् 1998 में छत्तीसगढ़ निर्माण मंच के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन शुरू हुआ और राज्य के गठन की मांग को मजबूत किया गया।छत्तीसगढ़ को "36 गढ़ों का प्रदेश" कहा जाता है, क्योंकि इसकी उत्पत्ति 36 गढ़ों से हुई थी,ये गढ़ प्राचीन काल में छोटे राज्यों या क्षेत्रीय इकाइयों के रूप में थे, जिन्हें बाद में एकीकृत करके छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया,छत्तीसगढ़ का नाम दो शब्दों से मिलकर बना है - "छत्तीस" और "गढ़"। "छत्तीस" का अर्थ है 36, और "गढ़" का अर्थ है किला या गढ़। इस प्रकार, छत्तीसगढ़ का अर्थ है "36 किलों का प्रदेश है। राजधानी रायपुर में इस शुभ पलों को ख़ाश बनाने में मुख्य रूप से योगेंद्र सेन, भूपेंद्र शंकर सेन,किरन सेन ,प्रेम साहू, सोनम, यशपाल सेन,केशर सेन,हेमलता सेन,चंद्रलेखा सेन,शौर्य सेन, सोनाली सेन,रिनु,कोमल,काजल, राजा सेन, माही,जियाशी एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न