राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न

राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न 
ग्वालियर
राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच ग्वालियर मध्य प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को ग्वालियर इकाई के पदाधिकारी अनिल राही के पूज्य पिता की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार बृजेश श्रीवास्तव ने की तथा मुख्यातिथि वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार डॉ सुरेश सम्राट रहे। सारस्वत एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः श्रेष्ठ रचनाकार गज़लकार राम अवध विश्वकर्मा, कवयित्री एवं कुशल नेत्री करुणा सक्सेना,डबरा से पधारे धीरेन्द्र गहलोत,मुरैना से देवेन्द्र तोमर,राज किशोर बाजपेई और उरई उत्तर प्रदेश से प्रसिद्ध कवयित्री प्रिया श्रीवास्तव थीं।उपस्थित सभी विद्वान काव्य मनीषियों का शाल समानपत्र और मोमेंटो देकर बी एम लाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।मध्यप्रदेश इकाई के प्रभारी व अध्यक्ष राम चरण रुचिर के कुशल संचालन में सर्व प्रथम मां वीणा पाणी और बाबूजी की प्रतिमा पर अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित,माल्यार्पण कर मधुर कंठ से कवयित्री करुणा सक्सेना ने मां का आव्हान मनभावन वंदना से किया। कार्यक्रम संयोजक अनिल राही ने अपने पिता के बारे में भाव सुमन प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद पल्लवित ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अगली कार्य योजना और विस्तार के बारे में जानकारी दी।कवियों में प्रतिष्ठित हास्य कवि अमित चितवन , माला श्रीवास्तव,संस्था की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति गौड़ दीप,रामलखन शर्मा,प्रसिद्ध कवयित्री प्रिया श्रीवास्तव,करुणा सक्सेना, धीरेन्द्र गहलोत,देवेंद्र तोमर, डॉ सुरेश सम्राट, बृजेश श्रीवास्तव,कमलेश कमल, राम अवध विश्वकर्मा, डबरा से पधारे सना, डॉ आलोक पुरोहित,जगमोहन श्रीवास्तव रहे।अनिल राही के परिजनों एवं मित्रों में नयन किशोर श्रीवास्तव, आरती,अक्षत,कविता उपाध्याय, उमा उपाध्याय, पुष्पा मिश्रा, सीता चौहान, ज्योत दोहरे,प्रतिपाल राजावत,राजीव सक्सेना रमेश त्रिपाठी 'मछण्ड' विजय शंकर श्रीवास्तव के अलावा पत्रकार, समाजसेवी मित्र सहयोगीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।अंत में कार्यक्रम संयोजक अनिल राही ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न