कूर्मि महासभा का पुरोहित प्रशिक्षण शिविर संपन्न*प्रशिक्षित पुरोहित अंधविश्वासों को दूर कर समाज को सही दिशा देने का काम करेंग*

कूर्मि महासभा का पुरोहित प्रशिक्षण शिविर संपन्न
*प्रशिक्षित पुरोहित अंधविश्वासों को दूर कर समाज को सही दिशा देने का काम करेंग*
(वाडा/पालघर):-आज का विश्व हर दृष्टि से उन्नत है, फिर भी हमारे समाज में कुछ गलत प्रथाएँ और अंधविश्वास अभी भी मौजूद हैं। कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक एल.पी. पटेल ने विश्वास व्यक्त किया है कि कुर्मी महासभा द्वारा प्रशिक्षित पुरोहित समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने और समाज को सही दिशा देने का काम करेंगे।

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा वाडा तालुका के मेट में पुरोहितों के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशिक्षित महिला पुरोहित अपने परिवार और समाज के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक होंगी, इसलिए समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को पुरोहिती कार्य के लिए आगे आना चाहिए, कुर्मी महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर ने अपील की है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. बाबूलाल सिंह पटेल, ओएनजीसी के महाप्रबंधक जनार्दन पटेल, कुर्मी महासभा सांस्कृतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहिर गायकर, प्रदेश अध्यक्ष संजय पाटिल, प्रदेश महासचिव जयेश शेलार, पुजारी प्रशिक्षक डॉ. रज्जन प्रसाद पटेल, एड.गोपाल शेलके, किसन बोंद्रे, अजीत राऊत, नरेश अकारे, डॉ. राममूर्ति वर्मा, वी.के. वर्मा, वरिष्ठ सामाजिक नेता अप्पा घुडे, महासभा के कोंकण अध्यक्ष तुकाराम पश्ते, उद्योग महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समीर पाटिल, सूर्यवंशी क्षत्रिय ज्ञानी मंडल के अध्यक्ष यदुनाथ पाटिल, नासिक जिला अध्यक्ष निवृत्ति न्याहारकर, रायगढ़ जिला अध्यक्ष प्रकाश चंडीवाडे, ठाणे शहर कुनबी मंडल अध्यक्ष पी.एन.पाटिल, पुरोहित प्रशिक्षक विजय दलवी, जिला उपाध्यक्ष विजय राव, उद्यमी काशीनाथ पाटिल, सचिव सीताराम पाटिल, मोहन पाटिल, सुभाष पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस समापन कार्यक्रम में शिविर में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 55 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं टोपी प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर, विजय दलवी को कुर्मी पुरोहित महासभा का कोंकण विभाग अध्यक्ष, यदुनाथ पाटिल को पालघर जिलाअध्यक्ष, जयंत पाटिल को महासचिव और किशोर चौधरी को तालुका महासचिव नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव जयेश शेलार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कोंकण अध्यक्ष तुकाराम पश्ते ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न