पटना में बाबूभाई भवानजी ने महागठबंधन पर बोला हमला

पटना में बाबूभाई भवानजी ने महागठबंधन पर बोला हमला
पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपानीत एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान में जुटे वरिष्ठ भाजपा नेता व मुंबई महानगर पालिका के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने पटना पहुंचते ही महागठबंधन पर बड़ा हमला किया है। भवानजी ने महागठबंधन को ठगों की दुकान करार दिया। एक भव्य प्रचार रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी ने कहा कि ये महा 'ठग' बंधन है, ठगों की दुकान है। जो चारा खा गए, वो दाना डालकर सोच रहे हैं कि जनता इस दाने के झांसे में आ जाएगी। ऐसा नहीं होने वाला है। बुधवार को राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर भवानजी ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें जो सिखाया जाता है, वो तोते की तरफ उसे आकर बोल देते हैं। उन्हें नहीं मालूम कि वो क्या कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, जिसे जलेबी कहां बनती है, कैसे बनती है पता नहीं, जिसे आलू कहां होता है पता नहीं, जब वो बातें भारत में करता है, बिहार में खड़े होकर करता है, तो मुझे हंसी आती है कि उसको जो पाठ पढ़ाया जाता है, जो सिखाया जाता है, तोते के जैसे आकर बोल दीजिए, उसे मालूम नहीं कि वो क्या कह रहा है, किसके लिए कह रहा है। ऐसे व्यक्ति के किसी भी व्यक्तव्य पर कमेंट करते हुए मुझे शर्म आती है। गौरतलब हो कि
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी जेपी नड्डा बिहार में कई जनसभाओं को संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न